Rajiv Gandhi Olympic Khel 2023 राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023

Rajiv Gandhi Olympic Khel 2023 राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 : राजस्थान में राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 का इंतजार करते सभी अभ्यर्थियों के लिए ओलंपिक खेल का आयोजन 10 जुलाई से किया जाएगा । इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए लगभग 57 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है । सरकार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन करेगी। इन खेलों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और नौजवान सब एक साथ खेलते हैं, जिससे प्रदेश में भाईचारा और सद्भावना के साथ ही खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है। आने वाले वक्त में राजस्थान से उत्कृष्ट खिलाड़ी निकलेंगे, जो प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Rajiv Gandhi Olympic Khel 2023 राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023
Rajiv Gandhi Olympic Khel 2023 राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023

Rajasthan News,Jaipur News,Rural and Urban Olympic Games,Games will start in Rajasthan from July 10,Rural and Urban Olympic Games,Ashok Gehlot Flags off awareness Chariot,Rural and Urban Olympic Games Prize,Rural and Urban Olympic Games Start Date,Sports Minister Ashok Chandna,Ashok Chandna announces Rural and Urban Olympic,Jaipur Latest News,Rajasthan Hindi news

जीतने वाली टीमों के गांवों में 50-50 लाख रुपये की राशि से खेल स्टेडियम का निर्माण

जिस गांव की टीम जीतेगी वहां उनके गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से 50-50 लाख रुपये की राशि से खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। जिससे आने वाले समय में खेल में आगे बढ़ सके । विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

मेडल विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज एडमिशन और होम गार्ड भर्ती में कोटा

जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर चैम्पियन बनेंगे उन्हें होमगार्ड भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश में प्राथमिकता मिले, ऐसी योजना जल्द बनाई जाएगी ।

खेलों में भाग लेने वाले सभी लगभग 57 लाख खिलाड़ियों को टी-शर्ट्स

जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं तहसील स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल्स व सर्टिफिकेट दिये जाएंगे । वहीं, खेलों में भाग लेने वाले सभी लगभग 57 लाख खिलाड़ियों को टी-शर्ट्स उपलब्ध करवाई जाएगी ।

Leave a comment